Spread the love

बस्सी/राकेश शर्मा। नगरपालिका बस्सी में साफ सफाई कर्मचारी स्थाईकरण एवं वेतन वृद्धि की मांगों को लेकर 2 महीने से हड़ताल पर बैठे हैं। इसको लेकर पूर्व जिला पार्षद बेनी प्रसाद कटारिया ने नगरीय विकास एव स्वायत्त शासन विभाग मंत्री शांति धारीवाल को ज्ञापन दिया। इस दौरान बेनी प्रसाद कटारिया ने बताया कि नगर पालिका बस्सी की संपूर्ण सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी व कूड़े के ढेर लगे होने के कारण बीमारियों का संक्रमण बढऩेे के कारण आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। नगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारी व विधायक को कई बार अवगत कराने के बाद भी अभी तक इनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ।