जल्द पूरा हो मेगा हाईवे का कार्य

Spread the love

किशनगढ हनुमानगढ मेगा हाईवे की धीमी प्रगति पर बिफरे सांसद भागीरथ चौधरी ने रिडकोर चेयरमेन को जनता की तकलीफों से करवाया अवगत, त्वरित कार्य हेतु दिए निर्देश

घण्टों जाम और कार्य की धीमी गति से केवल 100-100 फीट के कार्य हो रहे है। व्यापारी , ग्रामीण, आम जनता हुई त्रस्त, सांसद ने शीघ्र राहत हेतु रिडकोर चेयरमैन से की बात

किशनगढ, 05 नवम्बर. अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने रिडकोर चेयरमेन मनीष अग्रवाल से दूरभाष पर बात कर अजमेर-हनुमानगढ मेगा हाईवे की दयनीय स्थिति और घण्टों लगने वाले जाम और कार्य की धीमी गति को ले कर आक्रोश व्यक्त किया, सासंद ने रिडकोर चेयरमेन को कार्य की धीमी गति को ले कर भी नाराजगी व्यक्त की है, कार्य को छोटे छोटे टुकडो 100-200 फीट में धीमी गति से किया जा रहा है जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
सासंद चौधरी के समक्ष क्षेत्रवासियों, व्यपारियों एवं नागरिकों ने किशनगढ – हनुमानगढ मेगा हाईवे पर होने वाले बाधित यातायात से परेशानी बताते हुए सांसद से इस समस्या के निराकरण की मांग की है , इस पर सांसद चौधरी ने राज्य सरकार को मेगा हाईवे के कार्य को शिघ्रता से करवाने हेतु पत्र लिखा वहीं रिडकोर चेयरमैन से दूरभाष पर बात कर क्षेत्रवासियों के साथ इस मार्ग पर चलने वाले भारी यातायात की परेशानी से अवगत कराया, सासंद ने रिडकोर चेयरमेन अग्रवाल से घण्टों बाधित होेने वाले यातायात से न केवल समय बल्कि श्रम और धन का भी अपव्यय हो रहा है यह भी एक राष्ट्रीय क्षति है अतः जिम्मेदारी से इस मार्ग पर चलने वाले यातायात को सुगम बनाने, कार्य को छोटे टुकडों के बजाय और अधिक लम्बाई के कार्य कराने एवं कार्य की गति गुणवत्तापूर्ण तरीके से बढाने हेतु मांग की है। सांसद ने क्षेत्रवासियों के आक्रोश से भी अग्रवाल को अवगत कराया और बताया कि लम्बे समय से इस मेगा हाईवे को ले कर रोष व्याप्त है, एशिया की सबसे बडी मार्बल मण्डी होने के कारण पंजाब से जम्मू कश्मीर तक इस मार्ग से बडी संख्या मे परिवहन होता है किन्तु इस दूरी को तय करने में वाहनों को अपेक्षा से कहीं अधिक समय लग रहा है। जाम में फंसने से यातायात प्रभावित हो रहा है साथ ही इस मार्ग पर यात्रा करने वाले स्थानीय नागरिक और ग्रामीण भी आहत है, अतः इस पर त्वरित और शीघ्र कार्यवाही हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.