IIS University की मीनल ने आरएएस में हासिल की 228वीं रैंक

Spread the love

जयपुर, 21 नवंबर। आईआईएस यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट मीनल सिंह ने आरएएस परीक्षा–21 में 228 रैंक हासिल की है। यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक गुप्ता ने इस उपलब्धि पर मीनल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सेंटर फॉर प्रिपेरैटरी क्लासेज की कोऑर्डिनेटर रिद्धसिद्ध सिंह और असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर विनय नागपाल भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि मीनल ने ग्रेजुएट की पढ़ाई के साथ आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के सेंटर फॉर प्रिपेरैटरी क्लासेज में आरएएस परीक्षा की तैयारी की थी। इस परीक्षा के लिए रोजाना 7 से 8 घंंटे नियमित तौर से पढ़ने वाली मीनल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ.अशोक गुप्ता व रिद्धसिद्ध सिंह को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.