जमवारामगढ़ /विकास शर्मा। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ में राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ जमवारामगढ़ तहसील द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन बांकी माता मंदिर देवीतला रायसर में आयोजित हुआ। विवाह सम्मेलन में 14 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
सम्मेलन में हजारों की संख्या में मीणा समाज के गणमान्य लोग, समाज बंधु मौजूद रहे । भाजपा नेता महेंद्र पाल मीणा ने बताया कि किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में लोगों ने सामाजिक पुण्य कार्य कर अपनी भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह का बढ़ता प्रचलन समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण है। विवाह सम्मेलन में पूर्व विधायक जमवारामगढ़ जगदीश नारायण मीणा, पूर्व विधायक बस्सी कन्हैया लाल मीणा ,आप नेता किशनलाल मीणा, विधायक गोपाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य जमवारामगढ़ सुमन मीणा, गठवाडी सरपंच बाबूलाल मीणा, मोहनलाल मीणा, डॉ.हरसहाय मीणा आरएएस, पूर्व प्रधान जमवारामगढ़ मंजू मीणा, जिला परिषद सदस्य विजय मीणा , एडवोकेट मानसिंह मीना, राम अवतार भारतीय, सहित समाज बंधु मौजूद रहे।
