राजसमंद में खोला जाए मेडिकल कॉलेज

Spread the love

सांसद दीयाकुमारी ने की नियमों में संशोधन की मांग


राजसमन्द.
लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने नवनियुक्त केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मंडाविया से मुलाकात कर राजसमन्द में राजकीय मेडिकल कॉलेज खोलने में आ रही बाधाओं को दूर करने की मांग की।
मुलाकात कर दौरान सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय चिकित्सा मंत्री मंडाविया को बताया कि राजसमन्द को मेडिकल कॉलेज की सख्त आवश्यकता है लेकिन सरकारी प्रावधान में कुछ संशोधन के बगैर यह सम्भव नहीं हो पा रहा है। नियमों में मामूली संशोधन राजसमन्द की काया पलट सकता है। चिकित्सा शिक्षा के साथ स्वास्थ्य लाभ की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी तो युवाओं के साथ आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई ने सांसद को आश्वस्त किया कि कोविड काल में चिकित्सा की महत्ता को देखते हुए पूर्ण रूप से सकारात्मक कदम उठाते हुए राहत के प्रयास किये जाएंगे। सांसद दीयाकुमारी ने नवनियुक्त चिकित्सा मंत्री को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किये।

भाजपा ने की चुनावी बैठक

मदनगंज-किशनगढ़
नगर परिषद किशनगढ़ के वार्ड नंबर 46 के उपचुनाव के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी किशनगढ़ मंडल अध्यक्ष जयराम मालाकार के निर्देशानुसार नया शहर स्थित मंगल जी की धर्मशाला में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मंडल के समस्त पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य, नगर परिषद के पार्षद, पार्षद प्रत्याशी सभी मोर्चा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता बंधुओं की उपस्थिति अनिवार्य रखी गई।
बैठक में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष मांगीलाल अग्रवाल, भाजपा किशनगढ़ विधानसभा विधायक प्रत्याशी डॉक्टर विकास चौधरी, नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, अध्यक्ष जयराम मालाकार, पार्षद प्रत्याशी भैरूलाल मालाकार ने चुनाव के संबंध में अपने विचार प्रकट किए। मंडल उपाध्यक्ष विपिन काबरा ने बताया कि उपचुनाव में भाजपा के सभी कार्यकर्ता पूरी रणनीति के साथ चुनावी रणभूमि में उतरने को तैयार रहेंगे। भाजपा सदस्यों को चुनाव से संबंधित अलग-अलग जिम्मेदारियां दे दी गई है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में उपाध्यक्ष विशंभर वैष्णव, मंजू जोधा, सविता गुप्ता, महामंत्री भागचंद चौधरी, अनिल दायमा, मनीष सोनी, प्रभु दयाल कुमावत, शिमला कुमावत, शंकर नायक, संघर्ष मौर्य, महिला मोर्चा अध्यक्षा मृदुला व्यास, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्योजी गुर्जर, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष आफताब खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य उमराव सिंह सोलंकी, शिवराज सिंह, पार्षद रिखबचंद रिल, मेघराज मौर्य, भागचंद कुमावत, शंकर शर्मा, तानसेन हाडा, बलराम सामरिया, हिम्मत सिंह शेखावत, पवन जांगिड़, पृथ्वीराज सिंह, पंकज पहाडिय़ा, अर्पित काबरा, विक्रम मेहरा, रविकांत शर्मा, अमित अग्रवाल, सूर्य प्रकाश खंडेलवाल, राजेश नहवाल, ललित मालाकार, राजेंद्र हटीला एवं वार्ड के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.