
मदनगंज किशनगढ़. श्रीयादे शक्ति सेना प्रजापति समाज के किशनगढ़ कार्यालय पर रविवार को प्रजापति समाज के प्रबुद्ध जन एवं श्रीयादे शक्ति सेना प्रजापति समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष पुखराज प्रजापति की अध्यक्षता में तत्काल एक मीटिंग का आयोजन रखा गया जिसमें प्रजापति समाज के बुद्धिजीवी लोगों के साथ युवाओं के द्वारा विचार रखे गए। इसमें मुख्य रूप से श्रीयादे शक्ति सेना प्रजापति समाज के किशनगढ़ के अध्यक्ष राम सहाय प्रजापति मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि प्रजापति समाज में माटी कला बोर्ड के संबंध में जो माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं बोर्ड के सदस्य कुमावत जाति के बनाए हैं उसमें पूरा विरोध है और और यह निर्णय लिया गया कि जब तक प्रजापति समाज के बोर्ड से कुमावत समाज से संबंध रखने वाले डूंगरराम गेदर और बोर्ड के सदस्य को हटाया नहीं जाता जब तक विरोध बरकरार रहेगा। प्रजापति समाज की मांग है कि माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष प्रजापति सरनेम को ही बनाया जाना चाहिए। माटी कला बोर्ड पर बाद में जोड़ा गया शिल्प कला को हटा देना चाहिए।
डूंगरराम गेदर जो कुमावत समाज से हैं। उसको तत्काल हटाकर के बोर्ड को भंग किया जाना चाहिए। इस अवसर पर अन्य समाज के लोगों ने माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगरराम प्रजापति का विरोध किया और समाज में बहुत रोष है कि प्रजापति समाज का बोर्ड प्रजापति को जब तक नहीं मिलेगा तब तक विरोध जारी रहेगा उपस्थित लोगों ने डूंगरराम का व गेदर का माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष का विरोध करते हुए सहमति जताई और आने वाले समय में बड़ा प्रोग्राम करके राजधानी जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री को अवगत कराने का भी निर्णय लिया गया। प्रजापति समाज के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम प्रजापति,पुखराज प्रजापति, कौशल्या प्रजापति महिला प्रदेश अध्यक्ष श्री यादें शक्ति सेना राम सहाय प्रजापति अध्यक्ष किशनगढ़, यादें शक्ति सेना किशन प्रजापति रमेश प्रजापति राकेश प्रजापति राजेश प्रजापत रामदेव प्रजापति जसवंत प्रजापत शिवराज प्रजापति कालूराम प्रजापति राजू प्रजापति गणेश प्रजापति देवेंद्र प्रजापति महेंद्र प्रजापति आदि प्रजापति समाज बंधु मौजूद रहे।