नई दिल्ली, 24 अप्रेल। Maruti Suzuki की कारों के भारत में लाग दीवाने हैं। आज भारत के कार बाजार में दुनिया की कई दिग्गज कार कंपनियां दस्तक दे चुकी हैं, लेकिन मारुति सुजुकी आज भी देश की नंबर 1 कार कंपनी बनी हुई है। यहां लोग मारुति सुजुकी की कारों में सबसे ज्यादा पसंद ऑल्टो को करते हैं।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली और अच्छे माइलेज वाली मारुती ऑल्टो का अब जल्द ही नया वेरिएंट बाजार में एंट्री करने वाला है। इस कार की लॉन्चिंग से पहले ही मारुति ने बुकिंग करनी शुरू कर दी है। अपनी पसंदीदा कार को बुक करने के लिए कस्टमर्स को मात्र 11 हजार रूपए का अमाउंट जमा कराना होगा। मारुति अपनी 3 कार Alto, Swift और Breeza के अपडेट वेरिएंट को जून तक लॉन्च करेगा। वहीं ऑल न्यू ऑल्टो इस साल के आखिरी में लॉन्च किए जाने की संभावना है। वहीं नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट अगले साल तक आपको सडक़ों पर नजर आएगी। जानकारी के अनुसार नई ऑल्टो हल्की, लंबी और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी।
नए डिजाइन में नजर आई नई ऑल्टो
टेस्टिंग के दौरान देखा गया है कि हैचबैक का नया मॉडल मौजूदा वेरिएंट की तुलना में काफी लंबा और ऊंचा नजर आ रहा है। यह बॉक्स स्टाइल को बरकरार रखेगा। वहीं फ्लैटर रूफ लाइन इस कार को क्रॉसओवर लुक देता है। नई मारुति ऑल्टो 2022 में हानिकोम्ब मेश पैटर्न के साथ एक नई ग्रिल, बड़े स्वेप्ट बैंक, हेड लैंप, नए सी आकार के फॉग लंैप असेंबली के साथ नया बंपर और एक स्कैल्पटेड पेमेंट बंपर से लैस है।
रीयर लुक में भी बदलाव
नई ऑल्टो में फ्रंट की तरह ही रीयर एक्शन में भी कुछ बदलाव किया गया है। बंपर और नए टेलगेट सहित और कई महत्वपूर्ण बदलाव कार को पहले से आकर्षक बनाते हैं। सुजुकी के नए हॉट टेक प्लेटफॉर्म के रूप में इस कार में ज्यादा अपडेट पेश किए जा सकते है। नई ऑल्टो बाजार में वर्तमान में मौजूद ऑल्टो से हल्की है।
एडवांस फीचर्स से लैस
इस कार के केबिन में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। नया डैशबोर्ड और नए सेंट्रल कन्सोल के साथ आएगी यह कार। ऑटोमेकर इस हैचबैक में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकते है। नई ऑल्टो में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन और की-लेस एंट्री की सुविधा भी मिल सकती है।