मुनि देवेंद्र कुमार एवं मुनि आर्जव कुमार का मंगल प्रवेश

Spread the love

मदनगंज-किशनगढ़.
जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि देवेंद्र कुमार व मुनि आर्जव कुमार ने वर्ष 2021 चातुर्मास के लिये अणुव्रत चौक, औसवाली मोहला स्थित तेरापंथ भवन में रविवार को प्रवेश किया। इस अवसर पर मुनि ने समाज के सभी वर्ग के श्रावक श्राविकाओं के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 9 बजकर 21 मिनट पर तेरापंथ भवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर श्रावक समाज द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज के गणमान्य सदस्यों ने मुनि श्री के प्रति स्वागत वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम का प्रारंभ नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। सभा अध्यक्ष बिलम भंडारी, महिला मंडल अध्यक्ष प्रेम देवी गेलडा, मंत्री रजनी कर्णावत, युवक परिषद मंत्री निखिल संचेती, मानक गेलडा, कमल दुगड़, सुरेश जामड, करुणा चंडालिया ने अपने अपने भाव व्यक्त किए। तेरापंथ महिला मंडल ने गीत के माध्यम से अपनी भावनाएं प्रस्तुत की। मुनि श्री ने अपना मंगल उद्बोधन देते हुए कहा कि चातुर्मास गुरु की कृपा से मिलता है। इस का हम सभी को पूरा धार्मिक लाभ लेना चाहिए। साथ ही साथ समय पर धर्म का बीज बोना चाहिए ताकि समय पर फल मिल सके। संचालन अजय कवाड़ ने किया।

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

किशनगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 46 के कांग्रेस उम्मीदवार पन्ना लाल साँखला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया ने किया। इस अवसर पर सिनोदिया ने वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की गहलोत सरकार ने अनेक विकास कार्य किए हैं। गत दो वर्ष से कोरोना महामारी का बेहतर प्रबन्ध किया है। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शक्की भाई, अजमेर कांग्रेस के नेता महेश चौहान, किशन गहलोत, पार्षद नूर मोहम्मद, सहित अनेक कार्यकर्ता व अनेक वार्डवासी उपस्थित रहे।

कचरे से परेशान ग्रामवासियों ने की भूख हड़ताल

ग्राम पंचायत सिलोरा के ग्राम सिलोरा नेशनल हाइवे के पास श्रीराम गोशाला के पास स्थित नगर परिषद के ट्रेचिंग ग्राउंड पर लापरवाही के साथ कचरा डालने से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को भूख हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया।
सिलोरा स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड के साथ ही रोड पर ही कचरे से भरे हूपर, ट्रेक्टर आदि खाली करके चले जाते है । जिससे राहगीरों को भी आवागमन की परेशानी हो रही है। पूरी सडक़ पर कचरा पड़ा रहता है । वही पास ही घनी आबादी क्षेत्र बसा हुआ है एवं बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए कचरे के ढेर से अनेको समस्या उत्पन्न हो रही है। दुर्गंध से मौसमी बीमारियों के साथ ही किसानों की फसलें नष्ट हो रही है। नगर परिषद को कई बार ग्रामीणों के द्वारा मामले से अवगत करवाया गया लेकिन लगातार अनदेखी की जा रही है। जब तक उचित समाधान नहीं हो जाता ग्रामीणों की ओर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रखी जाएगी।
इसमे ग्राम पंचायत सिलोरा सरपंच राजकिशोर सैनी, मालियों की बाड़ी सरपंच मिश्रीलाल योगी, सीआर सीमा अखावत, विधानसभा आईटी प्रभारी कमल कुमावत, मुकेश कुमावत, हंसराज कुमावत, विजेंद्र कुमावत, राहुल कुमावत, भगचन्द सैनी, बंशीलाल, जयनारायण कुमावत, जीतू सैनी, सीताराम कुमावत, शिवराज सैनी, नंदकिशोर, मनीष, दिनेश, पूनम चंद आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version