मार्बल ग्रेनाइट बिजनेस डायरेक्टरी वेबसाइट लांच

Spread the love

रोशन भारत की नई बिजनेस फ्रेंडली पहल


मदनगंज-किशनगढ़.
रोशन भारत द्वारा किशनगढ़ दर्पण के नये संस्करण मार्बल ग्रेनाइट बिजनेस डायरेक्ट्री के डेटा कलेक्शन के लिए वेबसाइट लाँच की गई है। जिसका शुभारंभ निम्बार्क पीठ काचरिया के पीठाधीश्वर जयकृष्ण देवाचार्य के कर कमलों से किया गया। संपादक विकास छाबड़ा ने बताया कि www.marblegranites.in वेबसाइट में एड लिस्टिंग ऑप्शन में जाकर केटेगरी ऑनर नेम एड्रेस मोबाइल नंबर व ऑप्शनल में ईमेल वेबसाइट एवं सोशल मीडिया लिस्टिंग डिस्क्रिप्शन एड इमेज के लिंक दिए गए है। अब अपने मोबाइल से कहीं से कोई भी अपनी फर्म की फ्री लिस्टिंग कर सकता है। साइट पर मौजूद कैटेगरी में अपनी कैटगरी नही मिलने पर नई कैटेगरी बनाकर अपनी लिस्टिंग अपलोड कर सकता है। अब तक के किशनगढ़ दर्पण के संस्करणों में डेटा कलेक्शन डोर टू डोर फार्म भरवाया जाता था किन्तु अब इस कार्य में सभी को बहुत सहुलियत मिलेगी। इस पैटर्न से हार्ड कॉपी के साथ ही ऑन लाइन डायरेक्ट्री भी सभी के लिए उपलब्ध हो पाएगी।
बिजनेस को मिलेगा बढ़ावा
रोशन भारत की इस नई पहल से बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। ग्राहक इस एक वेबसाइट पर मार्बल और गे्रनाइट की फर्म की जानकारी प्राप्त कर खरीदारी के लिए बातचीत कर सकेंगे। इससे व्यापारी और उद्यमी भी आपस में संपर्क कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.