कोरोना काल में शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को मैनकाइंड फार्मा ने दिए तीन-तीन लाख रुपए

Spread the love

जयपुर, 18 जनवरी। दवा निर्माता कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने नमन कार्यक्रम के तहत कोरोना काल में शहीद पुलिस कर्मियों के आश्रितों को तीन-तीन लाख रु का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।
दवा निर्माता कंपनी मैनकाइंड फार्मा के सहयोग से कोरोना काल में शहीद पुलिसकर्मी अमित आला, संतरा देवी, मधुसूदन सिंह, शेरसिंह एवं रामावतार के परिवार को तीन-तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सहायता राशि का चेक पुलिस उपायुक्त जयपुर रेंज अरशद अली द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मैनकाइंड फार्मा के पदाधिकारी ललित सिंह बारेठ, मुकेश फौजदार, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश शर्मा एवं अन्य प्रतिनिधि एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
मैनकाइंड फार्मा की ओर से सकारात्मक सोच के साथ 100 करोड़ रुपए की सहायता योजना की शुरुआत नमन कार्यक्रम के तहत की गई है। इस कार्यक्रम के तहत पूरे देश में कोरोना कॉल में शहीद हुए डॉक्टर, नर्सिंग कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों के आश्रित परिवारों को आर्थिक सहायता राशि देने का संकल्प लिया गया है। नमन कार्यक्रम के द्वारा सराहनीय एवं सकारात्मक सोच कीक मिशाल दवा निर्माता कंपनी मैनकाइंड फार्मा की ओर से पेश की गई है। यह दवा निर्माता कंपनी की ओर से उन महान सपूतो को श्रद्धांजलि है, जो कोरोना काल में देश की सेवा करते हुए काल के गाल में समा गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.