
।।श्रीहरिः ।।
।। श्रीमते रामानुजाय नमः ।।
🌞मलमास (खर मास)
मदनगंज किशनगढ़. स्वस्ति श्री शुभ विक्रम सम्वत् 2079 पौष कृष्ण अष्टमी शुक्रवार तदनुसार दिनांक 16 दिसम्बर 2022 को भारतीय स्टेन्डर्ड समयानुसार (अजमेर के सूर्योदय के आधार पर) प्रातः काल 9 बजकर 57 मिनट 34 सैकिंड पर कालचक्रप्रणेता भगवान् भास्कर धनु राशि पर संक्रमण करे चुके है। इसके साथ ही मलमाल – (खरमास) (धनुर्मास) प्रारम्भ हो गया है। जो माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी शनिवार दिनांक 14 जनवरी 2023 को रात्रि 8 बजकर 43 मिनट 54 सैकिंड पर भगवान् सूर्यदेव मकर राशि पर संक्रमण करेंगे।
16 दिसंबर 2022 से 14 जनवरी 2023 का यह कालखण्ड मलमास /खरमास/धनुर्मास के नाम से जाना जाता है।
इस पूरे महीने में विवाह, मुण्डन आदि सभी प्रकार के मांगलिक कार्य नहीं होंगे।
पुनः 15 जनवरी 2023 से सभी मांगलिक कार्य सम्पन्न हो सकेंगे।
रतन शास्त्री काछवाल (दादिया वाले)
पं फतेहलालनगर, मझेला रोड़, मदनगंज किशनगढ़ ।अजमेर