माली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन

Spread the love

चौमूं, 21 फरवरी। माली समाज विकास समिति चौमूं के तत्वावधान में रामनवमी पर 10 अप्रेल को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया।

माली समाज विकास समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी ने बताया कि आगामी परिचय सम्मेलन 27 फरवरी 2022, 6 मार्च 2022 एवं 20 मार्च 2022 को सैनी समाज सभा भवन चौमू में आयोजित होंगे। इस दौरान घीसालाल सैनी महामंत्री, कन्हैया लाल पापटवान संयुक्त मंत्री, रामेश्वर प्रसाद सिंगोदिया सह कोषाध्यक्ष, राधेश्याम तंवर संरक्षक, गणेश नारायण बैंदाडिया, राजकुमार सैनी इटावा, राजकुमार कांकरवाल, रामदयाल तंवर, गोपाल सिंगाडिया, महेंद्र कुमार भगत, शिम्भू दयाल सैनी खेजरोली सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.