
जयपुर, 20 फरवरी। भारत की जानी मानी कार निर्माता कंपनी महिन्द्रा इलेक्ट्रिक कार बाजार में जल्द ही धमाका करने वाली है। महिन्द्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। महिन्द्रा की इस कार का लोगों काफी समय से इंतजार कर रहे थे, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। हालाकि अभी तक महिन्द्रा की ओर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की लांचिंग डेट की घोषणा नहीं की गई है।
कहा जा रहा है कि महिन्द्रा के इस नए मॉडल का नाम महिंद्रा एक्सयूवी 400 ( XUV400) रखा जा सकता है। भारत में महिन्द्रा की इस इलेक्ट्रिक स्वदेशी कार की टक्कर हमारे देश में सबसे ज्यादा पसंद की जा रही टाटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन होने जा रही है। इसके अलावा MG ZS EV और Hyundai Kona EV जैसी कारों से भी महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी दो दो हाथ करने वाली है।
लोगों को लांचिंग का इंतजार
Mahindra Exuv 300 कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो 2020 में पेश की गई थी। कंपनी इसे वर्ष 2021-22 में लॉन्च करना चाहती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसके लांचिंग को टाल दिया गया। कंपनी की ओर से हाल ही घोषण की गई है कि यह इलेक्ट्रिक कार अब फानेन्शियल ईयर 2022-23 की चौथी तिमाही तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
MSME प्लेटफॉर्म पर डवलप
XUV 400 कंपनी की XUV 300 का एक तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन है। महिन्द्रा ने अपनी भविष्य की इलेक्ट्रिक कारों के लिए इंडिपेंडेंट इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म डवलप किया है। ङ्गङ्क 400 कंपनी पहली कार होगी जो महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल एंड मॉड्युलर आर्किटेक्चर (रूश्वस्रू्र) प्लेटफॉर्म बेस्ड होगी।
दो बैटरी पैक के साथ आएगी कार
XUV400 कॉन्सेप्ट में 2 बैटरी पैक ऑप्शन 380Volt और 350Volt दिए गए हैं। इसके लोवर स्पेक मॉडल का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा। वहीं टॉप वेरियंट की सीधी टक्कर ब्रिटिश कार कंपनी की एसयूवी एमजी जेड एस ईवी से होगी। ऐसे में अब इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।