महेश कॉलोनी डायरेक्टरी 2023 का विमोचन

Spread the love

जयपुर. महेश सामुदायिक केंद्र जेपी अंडरपास टोंक फाटक जयपुर में महेश कॉलोनी विकास समिति द्वारा महेश कॉलोनी डायरेक्टरी 2023 विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ
सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी एवं
पार्षद पंडित नरेश शर्मा उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि विधायक कालीचरण सराफ, विधायक अशोक लाहोटी , पार्षद पंडित नरेश शर्मा का महेश कॉलोनी विकास समिति अध्यक्ष श्रवण कुमार काबरा , सचिव दामोदर प्रसाद सोडानी एवं विकास समिति के पूर्व अध्यक्षों द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्रवण कुमार काबरा अध्यक्ष, महेश परवाल उपाध्यक्ष, दामोदर प्रसाद सोडाणी सचिव, अभिषेक त्रिवेदी सह सचिव, राम प्रसाद माहेश्वरी कोषाध्यक्ष, अनिल कोठारी संगठन मंत्री ,संदीप कचोलिया, जगदीश प्रसाद करनानी, दीपक शारदा, मुरारी मारू, राहुल अजमेरा, राजेश, रमेशचंद्र भाला, जी जी चौधरी, डॉक्टर आरके जाजू, मदनलाल करनानी, जुगल किशोर मालपानी गोकुल मिश्रा, बृजेश कुमार लड्डा, गौरव तिवाडी, राधेश्याम माहेश्वरी, महेश कॉलोनी विकास समिति कार्यकारिणी सदस्य कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।

सभी लोगों द्वारा महेश कॉलोनी डायरेक्टरी 2023 का कार्यक्रम का विमोचन बड़े उत्साह पूर्वक महेश कॉलोनी विकास समिति टोंक फाटक जयपुर द्वारा किया गया। एडवोकेट डालचंद बड़ेतिया ने यह जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.