Spread the love

विराटनगर, 1 फरवरी। अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज की मुख्य पीठ झूमका मंदिर बाणगंगा धाम, मैड़ व श्याम डूंगरी जयपुर के महंत बालकदास का एक फरवरी को प्रात: देवलोक गमन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मैड़ में किया गया। इस दौरान काफी संख्या में संत-महंतों समेत आस-पास के ग्रामीण व उनके शिष्य शामिल हुए। महंत के निधन पर अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व राजनेताओं ने शोक जताया है।