शहीद दिवस पर मां भारती रक्षा मंच निकालेगा मशाल रैली

Spread the love

किशनगढ़, 26 फरवरी। मां भारती रक्षा मंच की ओर से आगामी 23 मार्च को सुखदेव, भगत सिंह एवं राजगुरु को समर्पित एक विशाल तिरंगा एवं मशाल रैली निकाली जाएगी।
मंच के सह सचिव डॉ.विनय सिंह चौहान ने बताया कि शहीद दिवस को लेकर विशेष बैठक 25 फरवरी को रात्रि 8 बजे निज आवास पर रखी गई। यह बैठक मां भारती रक्षा मंच के संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा के सानिध्य में रखी गई। इस कार्यक्रम को लेकर विभिन्न जिम्मेदारियों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

मंच के अध्यक्ष अश्वनी परिहार ने बताया कि इस बार शहीद दिवस पर मशाल रैली के साथ 101 फीट का तिरंगा, सुखदेव, भगत सिंह व राजगुरु की सजीव झांकी एवं मां भारती की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस रैली में मशालें इस बार मातृशक्ति लेकर चलेगी।

मीडिया प्रभारी संजय कोली ने बताया कि इस विशेष बैठक में मुख्य रूप से मंच के संरक्षक राजेश नवहाल, लक्ष्मीनारायण सोनगरा, अध्यक्ष अश्वनी परिहार, सचिव राकेश स्वर्णकार, डॉ. विनय सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष विनोद झंवर, उपाध्यक्ष सुरेश शारदा, दौलत सोनी, अशोक शर्मा, महेंद्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.