मां भारती रक्षा मंच ने निकाली तिरंगा रैली

Spread the love

स्कूलों के प्रतिभावान बच्चों का किया सम्मान


मदनगंज-किशनगढ़.
राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रति समर्पित संगठन मां भारती रक्षा मंच द्वारा आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 13 अगस्त को तिरंगा रैली का शुभारंभ रविंद्र रंगमंच से प्रात: 10 बजे सभापति दिनेश सिंह राठौड़, मंच संरक्षक लक्ष्मी नारायण सोनगरा, वेदप्रकाश दाधीच, प्रकाश गंगवाल के द्वारा तिरंगा झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया गया। इस रैली का मुख्य आकर्षण आदर्श विद्या मंदिर एवं माधव विद्यापीठ का जयघोष एवं मातृ शक्ति के द्वारा लेकर चलने वाला 101 फीट का तिरंगा जिसका नेतृत्व मां भारती रक्षा मंच की महिला प्रभारी नीतू बल्दुआ ने किया।
मंच के सचिव पवन जोशी ने बताया कि यह रैली रविंद्र रंगमंच से शुरू कर सिटी रोड, मुख्य चौराहा, कटला बाजार पुरानी मिल चौराहा, क्रिस्टल पार्क होते हुए सूरज देवी पाटनी सभागार में जाकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। रैली के पश्चात मंचासीन अतिथियों एवं भामाशाह के द्वारा प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं एवं प्रत्येक स्कूल के संचालक को स्मृति चिन्ह एवं उपर्णा पहनाकर सम्मानित किया गया।
मंच के संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा ने बताया कि किशनगढ़ उपखंड के 55 विद्यालयों ने इस रैली में भाग लिया।मुख्य मार्ग में इस तिरंगा रैली का स्वागत सिंधी समाज के गिरधारी अमरवाणी, जीनगर समाज, माली समाज व खांडल समाज के द्वारा पुष्प वर्षा कर रैली के बच्चों का उत्साहवर्धन किया और देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए गए जिससे पूरा किशनगढ़ गुंजायमान हो गया।
मीडिया प्रभारी संजय कुमार कोहली ने बताया कि रैली में मुख्य रूप से महेंद्र पाटनी, सुशील अजमेरा, एडवोकेट राजेंद्र आचार्य, विजय पारीक, संजय व्यास, धीरज सैनी, मनोज सेन, भारत भूषण शर्मा, राजेश नवहाल, सुरेश शारदा, अशोक शर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा, गिरिराज दायमा, राजेश शर्मा, विशेष कुमावत, जुगल किशोर शर्मा, आशीष जांगिड़, हर्षवर्धन राव, मातृशक्ति में डॉ. मंजू राठी, नीतू मंगनानी, गुणमाला पाटनी, शिमला कुमावत एवं पतंजलि योग समिति की मातृशक्ति शामिल रही।सभी ने भारत माता की जय व वन्दे मातरम के जयकारों से शहर को गुंजायमान कर दिया।
मंचासीन अतिथियों में मुख्य रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के प्रथम नागरिक सभापति दिनेश सिंह राठौड, मुख्य अतिथि सांसद भागीरथ चौधरी, विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी परसाराम सैनी, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन चेतन चौधरी, जिला महामंत्री भाजपा वेद प्रकाश दाधीच, व्यापार प्रकोष्ठ के विमल बडज़ात्या, समाजसेवी रामअवतार शर्मा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष घासी राम चौधरी, जाखड़ स्कूल के निदेशक श्योदान जाखड़, मां भारती रक्षा मंच के अध्यक्ष डॉ विनय सिंह चौहान व मां भारती के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंच संचालन संयुक्त रूप से सुनील दाधीच, विशेष कुमावत एवं पवन जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *