Spread the love

मां भारती रक्षा मंच महिला मंडल की प्रमुख नीतू बल्दवा के नेतृत्व में हाल ही में तिलक नगर स्थित निजी आवास पर बल्दवा की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। मंच के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनगरा ने सभी मातृशक्ति का स्वागत अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया। साथ ही आगामी 26 नवंबर को पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के व्याख्यान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
महिला मंडल प्रमुख ने घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष पद पर शिमला कुमावत, सुनीता रांदड, बबीता संचेती, कुसुम कोठारी, सचिव पद पर रितु मंघनानी व रेखा गर्ग, मंत्री-चंदा वैष्णव, सरिता कांवरिया, शम्मी कोठारी को मनोनीत किया गया है।