राजसमंद में 9 को निकलेगी भगवान महेश की शोभायात्रा

Spread the love

धूमधाम से मनाया जाएगा महेश नवमी उत्सव


राजसमन्द.
सकल माहेश्वरी समाज राजसमंद के नेतृत्व में 9 जून गुरुवार को माहेश्वरी समाज के आराध्य देव भगवान महेश के महेश नवमी महोत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
संस्थान के मीडिया प्रभारी मधु प्रकाश लड्ढा एवं लक्ष्मी लाल ईनाणी ने साझा जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि शोभायात्रा प्रात: 8 बजे विशंभर महादेव पुरानी कलेक्ट्री किशोर नगर से भोलेनाथ के अभिषेक करने के पश्चात प्रारंभ होगी जो राजनगर सदर बाजार दानी चबूतरा फव्वारा चौक बस स्टैंड से होते हुए माहेश्वरी भवन राजनगर पर भव्य आरती एवं भोजन प्रसादी पश्चात समापन होगी।
शोभायात्रा में सभी माहेश्वरी समाज जन व बच्चे श्वेत वस्त्र एवं महिलाएं पीले एवं केसरिया वस्त्र में सम्मिलित होंगे। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां बैंड, घोड़े, बर्फानी बाबा का शिवलिंग, ढोल नगाड़े, धाकाधीक धमाका एवं कई प्रकार के सांस्कृतिक एवं भजनों के कार्यक्रम के साथ निकलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.