पार्षद नरेश शर्मा की उपस्थिति में सुनी मन की बात

Spread the love

जयपुर. वार्ड नंबर 145 के समस्त बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं के सानिध्य में पार्षद नरेश शर्मा की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वा एपिसोड रविवार को सभी कार्यकर्ताओं ने बड़ी तन्मयता से सुना और यह महसूस किया कि कैसे राष्ट्र के लोग राष्ट्र की उन्नति के लिए कार्य कर के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देते हैं। प्रधानमंत्री का उद्बोधन समस्त कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बना कि वह भी इसी प्रकार किसी ने किसी काम के माध्यम से राष्ट्र का गौरव बढ़ाएंगे इस मन की बात 100 वे एपिसोड कार्यक्रम में प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।
उनमें वार्ड नंबर 145 के पार्षद नरेश शर्मा , वार्ड अध्यक्ष डॉक्टर कैलाश जोशी, एडवोकेट डालचन्द बड़ेतिया , एडवोकेट अतुल शर्मा मंत्री महेश नगर मंडल, जयपुर शहर विधि एवं न्याय विभाग के संयोजक नवीन कुमार जैन, राजेंद्र सैनी जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा जयपुर शहर, मनोज पारीक जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा जयपुर शहर, बूथ अध्यक्ष-वेद रामचरण , गोकुल मिश्रा , ओम प्रकाश मालिया , सुधा सोडाणी , गौतम कोली जी, फतेह सिंह , बूथ उपाध्यक्ष गोपाल बड़ेतिया, पूर्व वार्ड अध्यक्ष अजय शर्मा , गणेश नारायण शर्मा , राकेश सैनी, खेमचंद कुमावत, राकेश सोनी, दीपेश मिश्रा, श्रवण कुमावत , निम्मी दुबे , श्रीमती ऊषा कुमावत , राधाबल्लव बंग , बौदीलाल कुमावत , मनमोहन सोनी , सुलभ खंडेलवाल , गिर्राज प्रसाद शर्मा , दुर्गा प्रसाद , सुरेश सैनी , कैलाश चंद सेन, नीतू कुमावत , बृजेश कुमार लड्डा , राजकुमारी लड्ढा , रविंद्र सिंह , सीताराम कुमावत , नरेंद्र शर्मा , राजन सैनी , जितेंद्र सैनी , दिनेश कुमावत , राकेश सैनी , श्री गोयल , हेमंत सिंह , ओम प्रकाश सैनी , एच सलीम कोहिनूर , गोविंद सैनी , दिव्यांशु श्रीमाल , मनोज जैन , प्रकाश सैनी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। मन की बात का 100 वा एपिसोड सुनने के पश्चात अल्पाहार व चाय की व्यवस्था की गई।
एडवोकेट डालचन्द बड़ेतिया ने यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version