लायंस क्लब ने लगाया नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़, 26 दिसंबर। लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक द्वारा जिला अंधता निवारण समिति के आर्थिक सहयोग से एवं शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के तत्वावधान में निशुल्क मोतियाबिन्द जांच और नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन बाहेती धर्मशाला, मदनगंज किशनगढ में किया गया।
शिविर संयोजक लायन मुकेश गोयल ने बताया कि कैम्प का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक था, शिविर में टोंक, जयपुर, अजमेर, नागौर आदि जिलों के रोगी बड़ी संख्या मे आए। शिविर में 798 नेत्र रोगियों की जांच की गई, जिसमें से 298 रोगियों को मोतियाबिन्द शल्य चिकित्सा के लिए उपयुक्त पाया गया। चयनित रोगियों को को खाना खिलाकर लेंस प्रत्यारोपण के लिए शंकर आई हॉस्पिटल की बस द्वारा जयपुर भेजा गया, वहीं इनका नेत्र लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। वहां रहने, खाने की सभी व्यवस्थाएं निशुल्क रहेंगी।

विधायक ने की शिविर की सराहना

शिविर का अवलोकन करने आए विधायक सुरेश टाक ने क्लब के इस सेवा कार्य की सराहना की। साथ ही उन्होंने 60 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिविर में क्लब अध्यक्ष नरेंद मेहता, सचिव रमाकांत काबरा के साथ ही संयोजक मुकेश गोयल, पदम जैन, मुकेश गोयल, रोहित मेहता, पदम जैन, संकल्प गोयल, चंद्रकांत अजमेरा, मुकेश जैन, संजय नागर, सुनील केजरीवाल, संजय गोयल, अविनाश पाटनी आदि क्लब सदस्यों के साथ ही किशनगढ़ स्काउट गाइड के सदस्यों ने भी सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.