
सेवा कार्यों के लिए उदयपुर में हुआ सम्मान
मदनगंज-किशनगढ़.
दी इन्टरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब प्रान्त 3233ई2 द्वारा उदयपुर में आयोजित अवार्ड समारोह में लायन्स क्लब किशनगढ़ क्लासिक को विभिन्न सेवा कार्यो हेतु कुल 7 अवार्ड से सम्मानित किया गया।
निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र मेहता ने बताया कि इंटरनेशनल डायरेक्टर वी के लाडिया और प्रान्त पाल संजय भंडारी ने क्लब के विभिन्न सेवा कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इन अवार्ड में श्रेष्ठ क्लब अध्यक्ष नरेंद्र मेहता, श्रेष्ठ क्लब सचिव रमाकांत काबरा, श्रेष्ठ जोन चेयरपर्सन पदम जैन को प्रदान किए। साथ ही श्रेष्ठ फैलोशिप अवार्ड और श्रेष्ठ चिकित्सीय सहायता हेतु अवार्ड मुकेश गोयल, श्रेष्ठ सी ई ओ ग्रामीण शिक्षा सहायता अवार्ड राकेश ओसवाल को प्रदान किए। इस समारोह में प्रान्त के 220 क्लबों ने भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। सचिव लायन रमाकांत काबरा ने यह जानकारी दी है।