लायंस क्लब ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर

Spread the love

किशनगढ़, 21 जनवरी। लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक की ओर से किए जा रहे सेवा कायों की शृंखला में ही शुक्रवार को लायन विश्वास बिदादा के सौजन्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कडसुरा, में जरूरतमंद 80 विद्यार्थियों को स्वेटर और उपस्थित सभी 150 विद्यार्थियों को बिस्किट आदि का वितरण किया गया। लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन रोहित मेहता ने अपने उद्बबोधन में विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य तय कर आगे बढऩे और उसके लिए जी तोड़ प्रयास किए जाएं तो सफलता निश्चित है।
सेवा कार्य संयोजक लायन जितेंद्र पहाडिय़ा ने बताया कि मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ ही इस कार्यक्रम की विद्यालय में शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में क्लब सचिव रमाकांत काबरा के साथ ही विश्वास बिदादा, पदम जैन, रोहित मेहता, जितेंद्र पहाडिय़ा आदि क्लब सदस्य और दिनेश विजयवर्गीय, राजेश कुमावत, कमलेश वैष्णव, नन्दलाल माली, सुभाषचंद्र मुन्दड़ा, दिनेश वर्मा, दीनदयाल उदय, मंजु सारण, शकुन्तला सोनी आदि शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामस्वरूप शर्मा ने किया। सहायक प्रधानाचार्य मोतीलाल ने सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.