एनसीसी के माध्यम से सीख सकते है जीवन कौशल

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ में एनसीसी शिविर का समापन
विजेता कैडेट्स को किया सम्मानित


मदनगंज-किशनगढ़.
रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय किशनगढ़ के परिसर में 11 राज बटालियन एनसीसी अजमेर के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन समारोह से पूर्व प्रात: सत्र में एनसीसी कैडेट्स के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। उसके पश्चात सूबेदार अजीत सिंह ने कैडेट्स को समन्वय तकनीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेहतर समन्वय से आप अपनी बात को अच्छे ढंग से अन्य व्यक्ति तक पहुंचा सकते हो। इसके पश्चात इस शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता 11 राज बटालियन एनसीसी अजमेर के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल लखविंदर सिंह ने की।
कार्यक्रम में स्थानीय महाविद्यालय तथा भवानी पॉलिटेक्निक कॉलेज मकराना के विद्यार्थियों ने राजस्थानी लोक गायन एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी जिसके अंतर्गत जूनियर अंडर ऑफिसर संजू ने जय जय राजस्थान, कैडेट राधा कुमारी सैनी ने ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो ना। इसके पश्चात कैडेट काली चोयल जिनको है बेटियां गायन की प्रस्तुति दी। इसी क्रम में भवानी पॉलिटेक्निक कॉलेज मकराना की कैडेट रेशमा बानो ने ओ देश मेरे गायन की प्रस्तुति दी। आशु भाषण में रेशमा बानो ने सोशल मीडिया के प्रभाव व दुष्प्रभाव के बारे में बताया तथा कैडेट प्रियंका जाट ने कोविड-19 के लक्षण, उपचार एवं देश में उपजी परिस्थितियों के बारे में जानकारी दें। इसके पश्चात गु्रप सॉन्ग में स्थानीय महाविद्यालय से कैडेट निराज खटीक, कैडेट पूजा चौधरी एवं कैडेट गोरी चौधरी ने यह देश है वीर जवानों का प्रस्तुत किया। भवानी पॉलिटेक्निक कॉलेज मकराना के कैडेट जयवीर एवं कैडेट अजय सिंह ने तेरी मिट्टी गाने की प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के पश्चात कैंप के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में विजेता रहे कैडेट्स को सम्मानित किया गया जिसके अंतर्गत आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रही कैडेट रेशमा बानो, भवानी पॉलिटेक्निक कॉलेज मकराना व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। कैडेट प्रियंका जाट, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय किशनगढ़, बेस्ट वेपन ट्रेनिंग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया की कैडेट धर्मराज चौधरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय किशनगढ़ व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। कैडेट निशा कंवर, भवानी पॉलिटेक्निक कॉलेज मकराना। इसी क्रम में ओवर ऑल बेस्ट कैडेट के लिए छात्र वर्ग में अंडर ऑफिसर रामदयाल जाट, छात्रा वर्ग में जूनियर अंडर ऑफिसर संजू यह दोनों कैडेट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय किशनगढ़ को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में कैंप सीनियर के रूप में सीनियर अंडर ऑफिसर दुर्गा लाल गुर्जर को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात भवानी पॉलिटेक्निक कॉलेज मकराना के कैडेट कर्मवीर सिंह राठौड़ ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लेफ्टिनेंट कर्नल लखविंदर सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि कैडेट्स एनसीसी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के जीवन कौशल को सीख सकते हैं तथा जीवन में अपनी आजीविका कमाने के लिए तैयार हो सकते हैं। उन्होंने कैडेट्स को एनसीसी के मोबाइल ऐप के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि इस मोबाइल एप के द्वारा कैडेट्स एनसीसी पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
समापन समारोह में स्थानीय महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट महेंद्र कुमार वर्मा, सूबेदार अजीत सिंह, नायक सूबेदार मोहेंद्र सिंह, नायक सूबेदार सनोज, हवलदार संजय सिंह यादव, हवलदार राकेश सिंह, हवलदार मांगू राम उपस्थित रहे। संचालन स्थानीय महाविद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर दुर्गा लाल गुर्जर ने किया तथा उन्होंने सभी सैन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को इस शिविर के सफल संचालन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय महाविद्यालय व भवानी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नागौर के कुल 170 कैडेट्स ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.