सिंह, तुला और कुंभ को मिलेगी रोजगार में तरक्की, विद्यार्थियों के लिए बेहतर समय

Spread the love

जयपुर, 21 जनवरी। कन्या, वृश्चिक और मेष राशि वाले आज करें चावल का दान होगी महालक्ष्मी की विशेष कृपा। जानिए आज का राशिफल –
ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा सिंह राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शुक्र और मंगल धनु राशि में हैं। सूर्य, बुध, शनि मकर राशि में और गुरु कुंभ राशि में चल रहे हैं। बुध और शुक्र दोनों ही वक्री गति से चल रहे हैं।

राशिफल-
मेष-विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। भावुकता में गलत निर्णय ले सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य आपका पहले से बेहतर है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। संतान की सेहत पर ध्‍यान रखें। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। शनितत्‍व का दान करते रहें।

वृषभ-कलह से बचें। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम और संतान की सेहत पर ध्‍यान रखें। व्‍यापार सही चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-नवव्‍यवसाय का आगमन हो सकता है। कुछ ऐसे व्‍यवसायिक सम्‍बन्‍ध्‍ा बन रहे हैं जो आगे चलकर लाभ पहुंचाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। संतान और प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम बनी हुई है। व्‍यापार सही चलता दिख रहा है। ताम्रपात्र दान करें।

कर्क-वाणी अनियंत्रित न होने पाए। पूंजी निवेश अभी न करें। धन का आगमन बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय चलेगा। सूर्यदेव को जल दें।

सिंह-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम, व्‍यापार, संतान की स्थिति अद्भुत है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन चिंतित रहेगा, व्‍यथित रहेगा। अज्ञात भय सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-राजसत्‍ता पक्ष का साथ मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक सफलता का समय है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम और व्‍यापार की अद्भुत स्थिति है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृश्चिक-कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। राजनीतिक लाभ मिलेगा। पिता का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी होगी। सूर्यदेव को जल देते रहें।

धनु-यात्रा में लाभ होगा। मन धार्मिक बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। प्रेम और व्‍यापार काफी बेहतर स्थिति में चल रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-जोखिम बना हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पर ध्‍यान रखने की जरूरत है। व्‍यापार और व्‍यवसाय मध्‍यम दिख रहा है। संतान की स्थिति पर ध्‍यान रखें। कुल मिलाकर अभी आप ध्‍यान दें। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। नवव्‍यापार का आगमन हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। संतान की सेहत पर थोड़ा ध्‍यान दें। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-विद्यार्थियों के लिए उत्‍तम समय है। कुछ नई शुरुआत करना चाहते हैं तो शुरू करें। लिखने-पढ़ने के लिए उचित समय है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.