आदिनाथ मंदिर में विधान का कार्यक्रम प्रारंभ

Spread the love

मदनगंज-किशनगढ़.
सिटीरोड स्थित आदिनाथ मंदिर में शुक्रवार से आठ दिवसीय श्री अह्रचक्र विधान का भव्य कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सर्व प्रथम देव प्रतिमा के जलाभिषेक हुए फिर शांतिधारा की गयी। शांतिधारा करने का सौभाग्य विधान के सौधर्म इंद्र धर्म चंद पंकज राजेश पहाडिय़ा परिवार को प्राप्त हुआ। विधान में कुबेर बनने का सौभाग्य कैलाश चंद पहाडिय़ा परिवार को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात पूजन में सभी भाग लेने वाले श्रावकों का सकलीकरण कराया गया। मंडल शुद्धि दीप प्रजजवलन कलश स्थापना के पश्चात विधान पूजन शुरू हुई। पं. बाहुबली शास्त्री ने विनय पाठ नवदेवता आदिनाथ भगवान की पूजन नेमीनाथ भगवान का मोक्षकलयाणक लाडू चढवाने के बाद विधान पूजन प्रारंभ करवायी। मंडल पर सौलहकारण पूजा के 16 श्रीफल समर्पित किये गये।
इस कार्यक्रम में प्रकाश चंद गंगवाल, कैलाश चंद पहाडिय़ा, रतन दगडा कमल सेठी विजय काला सुमेर चंद अजमेरा निरमल कुमार छाबड़ा इंदर चंद पाटनी संजय झांझरी निरमल दगडा शांता पाटनी उषा गोधा गुणमाला छाबडा नवरत्न दगडा आदि श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रही। शाम को महाआरती व भक्तामर के पाठ संपन्न हुए।

सिन्धी समाज द्वारा चालिहो महोत्सव स्थापना

चालिहो महोत्सव शुभारंभ की विधिवत विधि विधान द्वारा पुजा ललित महाराज द्वारा झुलेलाल मंदिर सिंन्धी कालोनी किशनगढ़ में कराई गई। साथ ही समाज सेवी पिशु भाई मुलानी द्वारा विधिवत ज्योत प्रज्वलित की गई। साथ ही भगवान झूलेलाल को संघ सचिव गिरधारी अमरवानी द्वारा दुपट्टा पहना कर महोत्सव आरम्भ किया गया। 16 जुलाई से 24 अगस्त तक नित नेम से पूजा पाठ विधि विधान द्वारा समाज के अनेक परिवार 40 दिनों तक व्रत रखकर करेंगे पूजा साथ ही सुबह शाम झूलेलाल मन्दिर में झूलेलाल महिला संगीत समिति द्वारा सत्संग भजन किए जाएंगे।
समाज की महिलाओं और पुरुषों द्वारा जो व्रत करेंगे उनके द्वारा मटकी स्थापित की गई जो की 40 वें दिन 25 अगस्त को विसर्जित की जाएगी। 40 दिन तक सुबह शाम पूजा संघ पदााधिकारियों के निर्देशन में की जायगी पूजा अर्चना। पूज्य सिन्धी समाज अध्यक्ष मोहन दास हासानी, मनोहर तारानी द्वारा समाज के सभी परिवारों से निवेदन किया गया कि रोजाना शाम को सत्संग आरती में आकर चालिहो महोत्सव के दौरान सभी नियमित भगवान झुलेलाल मंदिर जरूर आए। सिंधु नवयुवक संघ के सचिव गिरधारी अमरवानी ने बताया कि मन्दिर में सोशल दूरी बनाये मुंह पर मास्क लगाकर आये साथ ही कोरोना की वजह से किसी वस्तु को न छुए। करण मेघानी तनु मेघानी पति पत्नी द्वारा मटकी रखकर 40 दिनों तक नित नेम से पूजा अर्चना की जाएगी। आज मुकेश मेघानी, अशोक शोभानी लविना मेघानी नीलम मेघानी आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version