
नायला में हुआ आयोजन
जमवारामगढ़.
उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ में गिरदावर सर्किल नायला के तहत शुक्रवार को 6 ग्राम पंचायतों का शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नायला में आयोजित हुआ। इसमे विभिन्न राजस्व, पेयजल एवं विकासात्मक कार्य की सुनवाई की गई। इस शिविर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर तृतीय अशोक शर्मा, उपखंड अधिकारी जमवारामगढ़ चिमन लाल मीणा, विकास अधिकारी गिर्राज मीना, तहसीलदार राकेश मीना, नायब तहसीलदार जमवारामगढ़ प्रधान रामफूल गुर्जर, राहोरी सरपंच बदाम शर्मा, नायला सरपंच प्रहलाद माली, लांगडियावास सरपंच विमला मीनाए एवं अन्य सरपंच मौजूद रहे। कैम्प में सहायक अभियंता विधुतए पेयजल एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ग्राम पंचायत राहोरी ने 13 पट्टे जारी किएए जिसमे सभी ग्राम पंचायत राहोरी के सभी सरकारी कार्यालयों के पट्टे जारी किए गए जो कि पिछले 20-25 वर्षों से लंबित थे।
इसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोरी, नायला ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. मुख्यालय राहोरी आंगनबाड़ी केंद्र राहोरी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय राहोरी, उप स्वास्थ्य केंद्र राहोरी, पशु चिकित्सा उप केंद्र राहोरी, सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यालय राहोरी आदि राजकीय कार्यालयों के पट्टे जारी किए गए। साथ ही ग्राम पंचायत राहोरी के राहोरी एवं रानियाँवास के 6 लोगों को मकान बनाकर वर्षों से रह रहे लोगो को भी आबादी भूमि के मकानों के पट्टे जारी किए गए।