Spread the love

सीकर में वकील के आत्मदाह की घटना का विरोध
जयपुर.
सीकर में एक वकील द्वारा आत्मदाह करने की विरोध में जयपुर में वकीलों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। जगह-जगह सडक़ों पर आग लगाई और यातायात रोका। कलेक्ट्री सर्किल के आसपास दिनभर यातायात अस्त व्यस्त रहा। वकीलों ने न्यायालय के सामने रोड पर टेंट लगाकर धरना दिया।
गौरतलब है कि सीकर जिले के खंडेला में एक वकील द्वारा आत्मदाह कर लिए जाने से वकीलों में रोष है। आत्मदाह करने वाले वकील ने प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे।