सामाजिक समरसता अनुष्ठान का भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण

Spread the love


मदनगंज किशनगढ़ . क्रिस्टल पार्क के पास स्थित भूमि का सामाजिक समरसता अनुष्ठान समिति संयोजक लक्ष्मीनारायण सोनगरा एवं सह सयोजक शम्भू शर्मा विशेष कुमावत व गायत्री चेतना केंद्र संस्थान के अध्यक्ष एसएन पारीक व सचिव एडवोकेट शरद पारीक की आव्हान पर मंत्र उच्चारण के साथ महा अनुष्ठान की भूमि को गंगाजल छिड़क कर शुद्ध किया गया सह संयोजक शंभू शर्मा ने बताया कि किशनगढ़ की पावन धरा पर 1151 जोड़ो द्वारा सवा लाख से ज्यादा आहुतियां दी जाएगी और उसके लिए क्रिस्टल पार्क के पास स्थित भूमि को महायज्ञ समिति के द्वारा चयनित करते हुए 26 अप्रैल को ध्वजारोहण किया गया ।
समिति के सहसंयोजक विशेष कुमावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में नगर के सर्व समाज के विशिष्ट व्यक्ति व गायत्री चेतना संस्था केंद्र के सदस्य भी मौजूद रहे है । गायत्री चेतना केंद्र संस्था के अध्यक्ष एस एन पारीक के द्वारा ध्वजारोहण के समय गायत्री माता ,सर्व देवी देवता का पूजन करते हुए सर्व समाज की जय जय कार की गई साथ ही ध्वजारोहण के समय सहसंयोजक पवन जी जोशी के द्वारा शक्ति मंत्र एवं हनुमान चालीसा के पाठ के माध्यम से ध्वजा को स्थापित किया गया।
संयोजक लक्ष्मी नारायण सोनगरा ने ध्वजारोहण के साथ ही सर्व समाज से आह्वान किया कि इस 1151 जोड़ें यज्ञ में आहुति देकर सामाजिक सद्भावना का संत सर्व हिंदू समाज को पहुंचाया जाए जिसमें समस्त नगरवासी आसपास के ग्रामीण वासी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेवे ।
समिति के मौजूद सदस्य में अट्ठारह कार्यक्रम समिति के प्रमुख डॉ विनय सिंह चौहान पवन जोशी ज्ञानेंद्र कुमार वाष्र्णेय रामकिशोर शर्मा एडवोकेट राजेंद्र आचार्य, बंसी सोनी राधेश्याम सिसोदिया, विशेष कुमावत, हरक चंद कुमावत, प्रहलाद कुमावत दिनेश लखन जुगराज चौधरी राकेश वैष्णव रामाकिशन चूँडीवाल नीतू बल्दुआ, सविता गुप्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version