कोली समाज ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

Spread the love

बसंती महावर के अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम रखी मांगे

जमवारामगढ। ढोलकी की ढाणी नाले में 25 सितम्बर को ग्राम बांसखो तहसील बस्सी निवासी बसंती देवी कोली पत्नी बाबूलाल कोली की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर समाज जमवारामगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम जमवारामगढ़ एसडीएम को ज्ञापन दिया, जिसमें बसंती देवी महावर के अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने के लिए मांग की है।

कोली समाज ने आग्रह किया कि तीनों मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय प्रदान करावे अन्यथा मजबूर होकर हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी यह चेतावनी भी दी है। इस दौरान कोली समाज के अध्यक्ष एडवोकेट दीपक चंद महावर, सुवालाल महावर, बाबूलाल महावर, सीताराम महावर, मदन महावर, मंगलचंद महावर, खैराती लाल महावर, चंदा लाल महावर, एवं जमवारामगढ़ तहसील के कोली समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *