
किशनगढ़, 8 जनवरी। प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के निर्देशानुसार अजमेर जिला भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा किशनगढ़ मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना करने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा, किशनगढ़ मंडल के द्वारा गुरुवार को कृष्ण घाट पर मंडल पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलित किए गए।
इस मौके पर किशनगढ़ मंडल अध्यक्ष जयराम मालाकार, महामंत्री विपिन काबरा, मीडिया प्रभारी सुरेश शारदा, युवा मोर्चा अध्यक्ष केशव चतुर्वेदी, संदीप मालाकार, सत्यजीत चौहान सिद्धार्थ हरकावत, यश बंसल, विकास सोनी, राजू सिंह, सुखदेव गुर्जर ,अक्षय जाङोतिया,जितेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह, भानु प्रताप ,अभिषेक कुमावत, योगेश हटीला, रवि मारोठिया, कार्तिक मेहता, रोहित सिंह, कालू कुमावत, मुकेश खटीक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे । उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी दीर्घायु हो, दीर्घायु हो के नारों से गुंजायमान कर दिया।