खींवसर विधायक का मनाया जन्मदिन

Spread the love

किशनगढ़, 23 जनवरी। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार पार्टी के खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल का जन्मदिन पूरे राजस्थान में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसी के तहत सुरसुरा मण्डल किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष हनुमान मेघवाल रलावता ने बताया कि रालोपा के खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पार्टी कार्यकर्ताओं व सुरसुरा मण्डल के समस्त पदाधिकारियों ने मिल कर बिट्टू केफै रेस्टोरेंट्स मेन बस स्टैंड रलावता में केक काटकर मनाया। इसमें सुरसुरा मण्डल के अध्यक्ष सरदार रियाड व रूपनगढ़ मंडल अध्यक्ष नन्दलाल घांसल व युवा मोर्चा अध्यक्ष व युवा नेता सोनू नोदल व एससी एसटी मोर्चा अध्यक्ष सुरेश बरवड़, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रामरतन नोदल, किसान मोर्चा अध्यक्ष महेन्द्र मस्ताना, रामसिंह रलावता, सेठूराम मेघवाल, डॉ. शंकर माली, राकेश माली, मोनू नौदल, रोहित तिलोनिया, रमेश मेघवाल, सोनू बड़ारिया, रामधन खोकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में केक काटा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.