दूदू केकडी और मसूदा में खुले केंद्रीय विद्यालय

Spread the love

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने उठाई मांग


मदनगंज-किशनगढ़.
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने हाल ही में लोकसभा में दूदू, केकड़ी और मसूरा में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग की।
सांसद चौधरी ने लोकसभा मानसून सत्र के दौरान के नियम 377 के अन्तर्गत सदन में संसदीय क्षेत्र अजमेर के केकडी, मसूदा व दूदू विधानसभा क्षेत्र में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित एक भी केन्द्रीय विद्यालय स्थापित नहीं होने से क्षेत्रवासियों एवं छात्र-छात्राओं को केन्द्रीय विद्यालय संगठन से समुचित एवं समग्र शिक्षा का स्थानीय स्तर पर लाभ प्राप्त नहीं होने के कारण उक्त तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चालू शैक्षणिक सत्र में ही नए केन्द्रीय विद्यालय खोलने की पुरजोर मांग रखी।
सदन को इस क्रम में अवगत कराया कि वर्तमान में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 64 ग्राम पंचायतें, 2 नगर पालिकाएं, 3 पंचायत समिति, 4 तहसील, 1 उपतहसील तथा 5 पुलिस थाने स्थापित हैं। मसूदा विधानसभा क्षेत्र में 65 ग्राम पंचायतें, 1 नगर पालिका, 2 पंचायत समिति, 4 तहसील, 1 उपतहसील तथा 3 पुलिस थाने स्थापित हैं। दूदू विधानसभा क्षेत्र में 60 ग्राम पंचायतें, 1 नगर पालिका, 3 पंचायत समिति, 3 तहसील, 1 उप तहसील तथा 3 पुलिस थाने स्थापित हैं। उक्त तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक में लगभग 2.50 लाख से 2.70 लाख की आबादी निवासरत हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, तहसील कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय, उप कोषाधिकारी कार्यालय, सहायक निदेशक कृषि कार्यालय, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं निजी महाविद्यालयए बीएड कॉलेज सहित 25-30 निजी विद्यालय भी संचालित है। केकडी, मसूदा, दूदू परिक्षेत्र में भारतीय सेना के लगभग 7500-8000 पूर्व एवं वर्तमान सैनिक परिवार भी निवास करते हैं लेकिन अजमेर संसदीय क्षेत्र में अजमेर शहर, किशनगढ़, नसीराबाद एवं ब्यावर में केन्द्रीय विद्यालय संचालित होने से इन क्षेत्रों के वाशिंदों, छात्र-छात्राओं एवं सैनिक परिवाजन को उक्त स्थापित केन्द्रीय विद्यालय की 70 से 80 किमी की दूरी पर स्थित होने के कारण इनमें शिक्षा अध्ययन का समग्र एंव समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इस संदर्भ में मेरे द्वारा नवीन केन्द्रीय विद्यालय खोलने हेतु केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय एवं संसदीय सत्रों में पुरजोर मांग करने पर राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर द्वारा भी निर्धारित प्रपत्रों में प्रस्ताव तैयार कर उचित माध्यम से भिजवा गया है। लेकिन हाल ही में गत माह 11 अप्रेल 2022 को केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में एमएच एवं सिविल सेक्टर के तहत 53 नवीन केन्द्रीय विद्यालयों की स्थापना प्रस्तावित कर चैलेंज मेथड की 7 वीं कमेटी की बैठक दिनांक 31 जनवरी 2022 की अनुशंषा की गयी किन्तु मेरे संसदीय क्षेत्र के उक्त तीनों विद्यालयों की स्थापना को सम्मिलित नहीं किया गया है। अत: मेरा आपसे अनुरोध है कि अजमेर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा केकडी, मसूदा एंव दूदू परिक्षेत्र में केन्द्रीय मानव संसाधन विभाग की विभागीय कार्य योजनान्तर्गत चालू बजट वर्ष 2022-23 में उक्त नवीन केन्द्रीय विद्यालयों की स्थापना भी चैलेंज मेथड़ के तहत स्वीकृत करावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *