करवा चौथ व्रत 13 अक्टूबर को

Spread the love

।।श्रीहरिः ।।
।।श्रीमते रामानुजाय नमः ।।

करवा चौथ व्रत विशेष

  परमसम्माननीय मातृशक्ति

कोटि कोटि चरण वन्दन

मदनगंज किशनगढ़. इस वर्ष करवा चौथ (करक चतुर्थी) का व्रत शुभ विक्रम सम्वत् 2079 कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी (चौथ) गुरुवार तदनुसार दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को है। इस दिन चन्द्रोदय अजमेर /किशनगढ़ में भारतीय स्टेन्डर्ड समयानुसार रात्रि 08 बजकर 25 मिनट पर होगा।विघ्ननाशक गणेशजी सहित पराम्बा भगवती चतुर्थी देवी का पूजन सायंकाल सवा छः बजे से 7.35 बजे तक अमृत के चौघड़िया में समीचीन रहेगा।
कहीं पर ऊँचे भवनों /पहाड़ों की ओट के कारण विलम्ब से चन्द्रदर्शन होता है, यह एक अलग बात है।
करवा चौथ पर सुहागिन माता बहनें उपवास रखती है। सायंकाल श्रीगणेश जी महाराज और चतुर्थी देवी की गन्धाक्षत, पुष्प, धूप-दीप, नैवेद्यादि से पूजन-अर्चन कर और चौथ माता की कथा सुनकर अपने अखण्ड सौभाग्यवती होने तथा अपनी सन्तान के लिए दीर्घायुष्य की कामना करती है।तत्पश्चात् चन्द्रोदय होने पर पीयूषांशु चन्द्रदेव को अर्घ्य प्रदान करके चन्द्रदेव से अपने सुहाग एवं पुत्र पौत्रादि सहित समस्त परिवार के लिए दीर्घायुष्य एवं सर्वविधसुखऐश्वर्यादि के लिए प्रार्थना करते हुए करवा के मधुर जल से व्रत का पारण करती है।
इस पावन अवसर पर समस्त मातृशक्ति को हमारे एवं हमारे परिवार की ओर से अग्रिम भूरिशः नमन, वन्दन, अभिनन्दन, शुभकामनाएँ और बधाई।
भगवान् लक्ष्मीनृसिंह से प्रार्थना करते हैं भगवान् आपको, आपके सुहाग और आपके पुत्रपौत्रादि सहित समस्त परिवार को दीर्घायुष्य प्रदान करे।आपके अखण्ड सौभाग्यवती होने की मङ्गलमयी कामनाओं साथ ही हमारी आपके समस्त परिवार के लिए मङ्गलकामना है –
स्वस्त्यस्तु ते कुशलमस्तु चिरायुरस्तु,
गोवाजिरस्तु धनधान्यसमृद्धिरस्तु ।
ऐश्वर्यमस्तु विजयोsस्तु रिपुक्षयोsस्तु,
सन्तानवृद्धिसहिता हरिभक्तिरस्तु ।।

सर्वेsत्र सुखिनः सन्तु सर्वे सन्तु निरामयाः ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत् ।।

विशेष निवेदन :- अपनी कुलपरम्परा व पारम्परिक मान्यताओं को प्राथमिकता देवें।
जय श्रीमन्नारायण सा

पंडित रतन शास्त्री, किशनगढ़, अजमेर। मोबाइल नंबर 9414839743

Leave a Reply

Your email address will not be published.