
जयपुर। जयपुर कल्चरल सोसायटी की 2 अक्टूबर को सी-स्कीम स्थित एक रेस्टोरेंट में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से कंचन आनंद को अध्यक्ष पद का पदभार सौंपा गया।
पूर्व अध्यक्ष आनंद गंगवार के निधन के पश्चात अध्यक्ष पद रिक्त चल रहा था। बैठक में कोषाध्यक्ष पद पर स्तुति आनंद को भी मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष पद पर संजय सोनी को मनोनीत किया गया। बैठक में सोसायटी की आगामी कार्य योजना एवं कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में इसी माह के अंत में श्रद्धांजलि संगीत संध्या करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में विजय अग्रवाल, सुधीर शर्मा, शैलेंद्र माथुर, अतुल माथुर, शालिनी श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद माथुर, अतुल श्रीवास्तव, मुकेश पारीक, कैलाश सोगानिया, कुलदीप गुप्ता, एन एस मेहता, भरत आगा, ऋतिका श्रीवास्तव, स्वाति सिंह, अंजली वर्मा, रेखा रावत सहित सोसायटी के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष कंचन आनंद ने विश्वास दिलाया कि जयपुर कल्चरल सोसायटी के दिवंगत अध्यक्ष आनंद गंगवार के सिद्धांतों को वह हमेशा बरकरार रखेगी। उन्होंने कहा कि सोसायटी के आगामी कार्यक्रम जल्द ही घोषित किए जाएंगे।