
जमवारामगढ़। खवारानीजी में आज कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 151 महिलाएं कलश धारण कर चल रही हैं। शिवपुरा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर खवारानी जी के मुख्य बाजार से होती हुई सीताराम जी मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई।
भागवत कथा वाचक पंडित श्री परमानंद शास्त्री सैंथल वाले द्वारा कथावाचक 15 जुलाई से 21 जुलाई तक किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान हवन पूर्णाहुति श्री श्री 1008 श्री कल्याण दास जी महाराज की चादर पोषी उत्तराधिकारी श्री राधा गोविंद दास महाराज पर पूर्णाहुति एवं संत सम्मेलन कार्यक्रम जनता जनार्दन के कल्याण हेतु सद्भावना एवं क्षेत्र की उन्नति हेतु ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है 22 जुलाई को भंडारा प्रसादी की जाएगी।
इस मौके पर रामअवतार शर्मा, जगदीश शर्मा ,बाबूलाल बागड़ी, कैलाश शर्मा , सियाराम शर्मा, लल्लू पंडा ,अशोक पंचोली, समाजसेवी महेश आदाला, हनुमान बन्दावला, भूतपूर्व सरपंच जगदीश नारायण शर्मा, कैलाश सामोत्या, श्रीनारायण टकाणी वाले, छोटूराम बड़ी गुवाडी, सूरज गोगोरिया, महेश पण्डा आदि लोग मौजूद रहे।
