
जगदंबा फे्रंड्स क्लब का आयोजन
मदनगंज-किशनगढ़.
जगदंबा फे्रंड्स क्लब काचरिया की ओर से आयोजित काचरिया पंचायत क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया गया। काचरिया क्रिकेट ग्राउंड में ग्राम पंचायत सिलोरा की टीमें उदयपुर कला, उदयपुर खुर्द, गोदियाना, काचरिया, सिलोरा, मालियों की बाड़ी की टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर सिलोरा पूर्व सरपंच कन्हैया लाल गुर्जर, क्लब के संरक्षक श्योराम मेघवंशी, योगेश नायक, रेंजर राकेश माली, नितेश सैनी, पहलवान महेन्द्र मालाकार, रामदेव माली, दिनेश मालाकार, बंशी रायका और हीरालाल जांगिड़, सिलोरा मण्डल भाजपा मोर्चा महामंत्री सुमेर गुर्जर का माला पहना कर क्लब मेंबर द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सदस्य हेमराज जाट, राकेश जांगिड़, सूरज काका, मनीष जाट, राकेश परमेश्वर, रामलाल सुमेर, गुर्जर, बनवारी, हरि, गोविंद, सूरज, बबलू आदि उपस्थित रहे।