ज्योति को मिला नेशनल रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड

Spread the love


स्वामी मुक्तानंद निर्मोही को मिला नेशनल हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड

जयपुर.
ज्योति विद्यापीठ वुमन यूनिवर्सिटी जयपुर के 15 वर्ष पूर्ण होने पर यूनिवर्सिटी कैंपस में हुए अधिवेशन में ज्योति वैदिक को नेशनल रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यूनिवर्सिटी चांसलर वेदांत गर्ग और चीफ गेस्ट फेमस टेलीविजन एवंं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्मिता बंसल ने विश्व स्वास्थ्य शोध एवं विकास संस्थान की सदस्य ज्योति वैदिक को यह सम्मान दिया। ज्योति की ओर से लगातार 6 वर्षों से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा क्षेत्र में की जाने वाली उनके शोध एवं अनुसंधान और कार्यों के लिए यह अवार्ड दिया गया। इस मौके पर ज्योति ने 6 वर्षों में उनके चिकित्सा शोध एवं अनुसंधान क्षेत्र में आने वाले बाधाओं और उनके समाधान के अपने अनुभवों को सभी चिकित्सक, शोधार्थियों और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के सामने साझा किया। अंत में ज्योति ने इस अवार्ड के लिए यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का आभार जताया। साथ ही अपनी इस सफलता का श्रेय गुरुजन, माता-पिता एवं सहकर्मियों को दिया। इस मौके पर ही अतिथियों ने विश्व स्वास्थ्य शोध एवं विकास संस्थान के अध्यक्ष स्वामी मुक्तानंद निर्मोही को भी नेशनल हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया। स्वामी मुक्तानंद निर्मोही की ओर से लगातार 20 वर्षों से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दी जाने वाली सेवाओं और कार्यों के लिए उनके कार्योँ के लिए यह अवार्ड दिया गया। निर्मोही ने भी 20 वर्षों में उनके चिकित्सा क्षेत्र में आने वाले बाधाओं और उनके समाधान के अपने अनुभवों को सभी चिकित्सकों और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के सामने साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.