Phulera में OPS के लिए रेलवे की संयुक्त संघर्ष समिति ने रैली निकाल किया प्रदर्शन

Spread the love

जयपुर। फुलेरा केंद्रीय कर्मचारियों के हितों को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में मंगलवार को रैली निकाली गई। रेलवे ट्रेड यूनियनों उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ, उत्तर-पश्चिम रेलवे एम्पलाई यूनियन, SC-ST एसोसिएशन सहित सभी ट्रेड यूनियनों ने मिलकर NPS को हटा कर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के लिए फुलेरा कोऑपरेटिव बैंक से वाहन रैली निकाली, जो फुलेरा मुख्य बाजार से रेलवे कॉलोनी के बाजार होते हुए फुलेरा जंक्शन के बाहर पहुंची। यहां रेलकर्मियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हमारी पेंशन की लड़ाई इतनी आसान नही है, इसके लिए हम सब को मिलकर पुरजोर तरीके के संगठित होकर इस तानाशाही सरकार को जवाब देना होगा। इसलिए सबसे जरूरी बात यह है कि जब भी हमारी ट्रेड यूनियनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाता है, तब बिना किसी निमंत्रण का इंतजार करते हुए आगे बढ़कर अपने साथियों को जाग्रत करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर अपने हकों की लड़ाई को लड़ें। यह संयुक्त मोर्चा हमेशा हमारे साथियों के हितों की रक्षा के लिए तैयार रहेगा, लेकिन साथियों असली ताकत संख्या बल है और यह लड़ाई सीधी हमारे अधिकारों हमारे स्वाभिमान की है।

पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करवा कर रहेंगे

इससे पूर्व भी संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में फुलेरा जंक्शन पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया था। कर्मचारियों का कहना है कि चाहे इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़े, हम किसी भी हद तक पहुंच कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करवा कर रहेंगे। कर्मचारियों ने वर्तमान केंद्र सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की और विरोध दर्ज कराया कि नेता 1 दिन के लिए सांसद या विधायक बन जाता है तो उन्हें पेंशन मिलती है एवं कर्मचारी 60 साल तक सरकार की सेवा करता है तो उसेपेंशन से दूर क्यों रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.