रामकृपाल के कॉलेज पर चला जेडीए का बुल्डोजर

Spread the love

रीट पेपर लीक का आरोपी है रामकृपाल
जयपुर, 1 फरवरी।
रीट पेपर लीक मामले के आरोपी रामकृपाल मीणा का एस एस कॉलेज भी जेडीए की जांच में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा निकला। इस पर जेडीए दस्ते ने तोडफ़ोड़ की कारवाई की है। दरअसल जेडीए की जांच में आरोपी रामकृपाल भूमाफिया निकला। रामकृपाल के एसएस कॉलेज और कब्जे की जमीन की जांच की गई। इसमें अवैध निर्माण के सबूत मिले हैं। जेडीए की ओर से रामकृपाल की पत्नी को इस अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भी जारी किया गया था, जिसमें तीन दिन जवाब नहीं देने पर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई का हवाला दिया गया था। इसके बाद आज बुल्डोजर से एसएस कॉलेज के भवन में तोड़ फोड़ की गई।
गौरतलब है कि रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक के आरोपी राम कृपाल के खिलाफ एक नया मामला सामने आया है। राम कृपाल मीणा अब जेडीए की जांच में भी दोषी पाया गया है। रामकृपाल के एसएस कॉलेज और कब्जे की जमीन की जांच में अवैध निर्माण और कब्जे मिलने के सबूत पाए गए। इसे लेकर रामकृपाल की पत्नी के नाम नोटिस भी जारी किया गया। रामकृपाल ने त्रिवेणी नगर में 657 वर्ग गज सरकारी भूमि पर तीन मंजिल से ज्यादा निर्माण किया हुआ है। इसी तरह 1038 वर्ग गज जमीन पर 9 कमरे, बगीचा और चारदीवारी का भी निर्माण किया हुआ है। ये जेडीए की जांच में अवैध पाया गया है। इसी पर आज जेडीए की ओर से कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.