अराई क्षेत्र के बहेड़ा बालाजी से जन आक्रोश रथ यात्रा का होगा शुभारंभ : पाटनी

Spread the love

किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करेगा भ्रमण

मदनगंज किशनगढ़. राज्य की कांग्रेस सरकार के तथा आमजन व किसान विरोधी कुशासन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्यव्यापी जन आक्रोश रथयात्रा का 4 दिसंबर को किशनगढ़ विधानसभा में अराई क्षेत्र के बहेड़ा बालाजी से शुभारंभ होगा l

जनाक्रोश यात्रा की प्रशासनिक कार्य विधानसभा प्रमुख किशनगढ़ की पूर्व सभापति गुणमाला पाटनी ने अराई के उपखंड अधिकारी को पत्र प्रेषित कर जानकारी दी कि 4 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे से बहेड़ा बालाजी से रथयात्रा प्रस्थान कर अहेड़ा, भगवंतपुरा ,कोटडी, केरियाकला , डबरेला, बोराडा, ढोस्, मनोहरपुरा, सरवर, गुजरवाडा जोगियान, दोंथली, झिरोंता, जोरावरपुरा, काशीर, गोठियाना , ढ़ीगारिया, बरोल, आकोडीया होते हुए रात्रि 8:00 बजे लांबा पहुंचेगी तथा दूसरे दिन 5 दिसंबर को प्रात 9:00 बजे सांदोलिया से काकलवाड़ा तथा क्षेत्र के शेष गांव से गुजरते हुए रथयात्रा का रात्रि 10:00 बजे देवपुरी में समापन होगा

पाटनी ने उपखंड अधिकारी से 4 व 5 दिसंबर को जनाक्रोश यात्रा के पूरे प्रवास मार्ग व पहुंच स्थल तथा यात्रा समापन के रूट तक समुचित प्राशासनिक व्यवस्था का आग्रह करते हुए उल्लेख किया कि प्रत्येक गांव में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता व कार्यकर्ताओ द्वारा नुक्कड़ नाटक, सभाएं तथा चौपालों पर जन हताई आदि आयोजित कार्यक्रमों मे आमजन से रूबरू होंगे , इसके अलावा जन आक्रोश यात्रा मय रथ के दौरान माइक प्रसारण, दुपहिया व चार पहिया वाहन, रैली, झंडे, बैनर ,तख्तियां, लोकतांत्रिक रूप से जन जागरण प्रचार-प्रसार, पेपलेट व आरोप पत्रक वितरण तथा कांग्रेस सरकार के विरुद्ध ग्रामीणों से शिकायत संकलन का कार्य भी होगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *