जयपुर की ज्योतिषाचार्य डॉ.अन्नु चौधरी के टेरो कार्ड दुबई में हुए लांच

Spread the love

जयपुर। सोल एंड सोलेस संस्था की संस्थापक प्रसिद्ध टेरो कार्ड रीडर डॉ.अनु चौधरी के टेरो कार्ड दुबई में लॉन्‍च कि‍ए गए हैं। यूनाइटेड अरब अमीरात दुबई एस्ट्रो वर्ल्ड द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में दुबई की प्रोटोकॉल प्रमुख लैला राहल अल अतफनी ने नवीन नक्षत्र ज्योतिष और चक्रा टेरो कार्ड लांच किए।

सुल्‍तान ने भी सराहा डॉ. चौधरी की कला को

अनु चौधरी 30 सालों से ज्योतिष के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं और पिछले 3 वर्षों में नई खोज चक्र एस्ट्रोलॉजी एस्ट्रो शक्ति कोर्स से लोगों को अवगत कराया। उनकी स्टाल पर सुल्तान जुमा बिन मकतूम अल मकतूम, विशेष सलाहकार याकूब अली भी टेरो कार्ड रीडिंग करवाने आए। इस दौरान उन्होंने डॉ. चौधरी की भविष्य बताने की कला की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस दौरान भारत के प्रमुख आयोजक राज नकदी व अन्य डिग्निटरीज द्वारा डॉ. चौधरी को सम्मानित भी किया गया।

दुनि‍या के कई देशों से लोग हुए शामिल

यूनाइटेड अरब अमीरात के दुबई शहर में पहली बार इस तरह कार्यक्रम आयोजि‍त कि‍या गया है। यहां पर श्रेष्ठ विद्वानों ने अपने ज्‍योति‍ष ज्ञान से आमजन को चमत्‍कृत कि‍या। यहां काफी संख्‍या में लोगों ने इसका लाभ लिया और सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। इस पटल पर मात्र दुबई शहर के ही नहीं वरन अमेरिका, यूरोप, अरब कंट्री और तुर्किस्तान के लोग उपस्थित रहे। डॉ.अनु चौधरी की इस उपलब्धि के लिए उनके परिवार से हिमांशु, पैरा ओलंपिक विजेता दीपा मलिक तथा संपर्क संस्थान की समन्वयक महासचिव रेनू शब्दमुखर समेत अनेक ज्योतिषाचार्यों ने बधाई प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.