जयपुर शहर के कई इलाकोें में 11 अप्रेल को 6 घंटे तक की बिजली कटौती

Spread the love

जयपुर। जयपुर शहर के कई क्षेत्रों में 11 अप्रेल को 5 से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, वहां विभाग की ओर से मेंटिनेंस कार्य किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे से मेंटेनेंस शुरू होगा, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। ऐसे में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक उन इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

यहां 11 से 3 बजे तक बंद रहेगी बिजली

सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चित्रकूट, चित्रकूट स्टेडियम, ग्लोबल अस्पताल, सिंवार मोड, भयालानंद विहार गणेश नगर, 16 बिंदायका रोड नं. 5 दहिया कैम्पस, रूप विहार, हंसा विहार, पार्षद की ढाणी, गणपति नगर, प्रेस्टीज गार्डन उद्योग विहार, पटेल नगर पाटीवाली ढाणी, गांधी एन्क्लेव, काली कोठी, डी आर मीणा फार्म, शिवार गांव, श्याम वाटिका, भभोरी रोड, मारूति विहार, केसरतारा स्कूल, धानक्या रेलवे स्टेशन क्षेत्र, मावलियों की ढाणी एवं आस-पास के क्षेत्र में मेंटेनेंस के चलते बिजली बंद रहेगी। इसके साथ रेवड की कोठी, कब्रिस्तान, ईदगाह, मालवीय नगर सेक्टर 2 व 3, जयश्री पेरीवाल स्कूल एवं आस पास के प्रभावित क्षेत्र में भी सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बिजली की सप्लाई नहीं होगी।

यहां 10 से शाम 4 बजे तक बिजली बंद

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मानसरोवर क्षेत्र के सेक्टर 120 से 124 एवं आसपास, प्रताप नगर क्षेत्र में सम्पूर्ण एनआरआई कॉलोनी, सांगानेर क्षेत्र में महादेव कॉलोनी, मुहाना मोड़, रतन गिरी, केला फैक्ट्री, छापोलों की ढाणी, अशोक विहार, कुमावत की ढाणी, दादा की दुकान, माल की ढाणी सवाई माधोपुर पुलिया एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.