
जेडीए पार्क वार्ड 129 में आयोजन
जयपुर.
अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा सावन के पवित्र माह सोमवार के दिन पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक अगस्त को जयपुर जिला ग्रेटर महिला इकाई के द्वारा जेडीए पार्क वार्ड 129 में यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका पूनम तिलक रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप महापौर जयपुर ग्रेटर पुनीत कर्णावट, रितु कर्णावट रहे।
कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद महेश सैनी, पार्षद, गोविंद छीपा, सुनील बडज़ात्या, विनोद कोटखावदा, राजकुलदीप सिंह, राकेश जैन, राकेश सोनी, ज्योति खंडेलवाल प्रदेश अध्यक्ष महिला चारू गुप्ता प्रदेश महामंत्री महिला विनीता अग्रवाल जिला अध्यक्ष जयपुर ग्रेटर महिला सुनीता अग्रवाल जिला महामंत्री जयपुर ग्रेटर महिला अर्चना अग्रवाल साधना, कल्पना गुप्ता, शरद खंडेलवाल, दिनेश अग्रवाल, पंकज गोयल, राजेश सिंघल, हेमलता पारीक, पिंकी जोशी पुष्पेंद्र राजावत विजय मनोज आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।