दीक्षार्थी की बिनोरी व गोद भराई समारोह 10 को

Spread the love


मदनगंज-किशनगढ़। मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत ओर से सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा 10 मई को डाॅ.उर्वशी दीदी का दीक्षा पूर्व अभिनंदन, बिनोरी व गोद भराई समारोह आयोजित किया जाएगा। आर्यिका 105 गरिमामति माताजी एवं आर्यिका 105 गंभीरमति माताजी संघस्थ सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जैन समाज के लोग उमड़ेंगे।
पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम के पुण्यार्जक विमलकुमार प्रेमचंद बड़जात्या मरवा वाले होंगे। पाटनी ने बताया कि किशनगढ़ को गौरवान्वित करते हुए वर्ष 2010 से आर्यिका 105 गरिमामति माताजी एवं आर्यिका 105 गंभीरमति माताजी ससंघ की संघपति के रूप में ससंघ की विहार, आहार की सकुशल व्यवस्था बड़जात्या परिवार द्वारा की जाती है। कार्यक्रम के तहत मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में बुधवार को सांय 7 बजे छोल भराई की जाएगी वहीं सांय 7.15 बजे दीक्षार्थी डाॅ. उर्वशी दीदी की बैंड बाजों के साथ भव्य शोभा यात्रा (बिनौरी) निकाली जाएगी। बैड-बाजों और बग्गी मैं सवार दीक्षार्थी दीदी का भव्य जुलूस मुख्य चैराहा, चन्द्रप्रभु मंदिर, आदिनाथ मंदिर, जैन भवन, सिटी रोड होते हुए आरके काॅलोनी स्थित विमलकुमार प्रेमचंद बड़जात्या के निवास स्थान पहुंचेगी। बुधवार रात्रि 8.15 बजे से बड़जात्या हाउस में ही भजन संध्या आयोजित की जाएगी। भजन संध्या में नरेन्द्र कुमार जैन एण्ड पार्टी जयपुर द्वारा भजन बरखा की जाएगी। संघपति व समाजसेवी विमल बड़जात्या ने बताया कि डाॅ. उर्वशी दीदी की जैनेश्वरी दीक्षा 1 जून को डिमापुर नागालैंड में होगी। दीक्षा महोत्सव में भाग लेने के लिए भी किशनगढ़ से जैन समाज के लोग जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.