
मदनगंज किशनगढ़. आत्मा योजना अंतर्गत राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन के तहत कृषि श्रमिकों का कौशल विकास एवं क्षमता निर्माण प्रशिक्षण ग्राम पंचायत हरमाड़ा में प्रगतिशील कृषक के यहां दिनांक 8 व 9/12/22 को दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आज दिनांक 9/12/22 को दूसरे दिन ग्राम पंचायत हरमाड़ा, तिलोनिया, बुहारू व त्योद के महिला श्रमिकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। प्रशिक्षणार्थियों को पौधे संरक्षण हेतु उपयोग किए जाने वाले नेपसेक स्प्रेयर, फुट स्प्रेयर, डस्टर, ब्रॉडकास्टर आदि के विभिन्न पार्ट्स एवं रखरखाव के बारे में प्रायोगिक जानकारी दी गई।
सहायक कृषि अधिकारी पाटन कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में व्याख्याता जगदीश प्रसाद महावर, पवन कुमार पारीक, मुकेश कुमार यादव, शिवपाल जाट, कैलाश चंद चौधरी, मनोहर लाल, सीताराम यादव, धर्मपाल सिंह आदि ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से जानकारी दी।