पीएम फसल बीमा योजना की जानकारी

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बजाज एलियांज इंश्योरेंस कंपनी द्वारा फसल बीमा पाठशाला का आयोजन ग्राम पंचायत सिलोरा प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सीमा अखावत की अध्यक्षता में किया गया। बजाज एलियांज इंश्योरेंस कंपनी के जिला कोऑर्डिनेटर श्री सुरेश कुमावत द्वारा ऋणी एवं अऋणी कृषकों हेतु फसल बीमा की जानकारी, प्राकृतिक आपदाएं/जोखिम जो फसल बीमा में सम्मिलित है, किशनगढ़ ब्लॉक हेतु रबी सीजन में पटवार स्तर एवं तहसील स्तर पर अधिसूचित फसलों, फसलवार बीमा प्रीमियम राशि, फसल बीमा के दौरान opt in/out प्रावधान एवं इसकी समय सीमा, फसलों का नुकसान होने पर दावा प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मंच का संचालन करते हुए कैलाश चंद शर्मा सहायक कृषि अधिकारी पाटन ने अधिकाधिक कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ने एवं फसल उत्पादन के दौरान जोखिमों को कम करने हेतु प्रेरित किया गया। बजाज एलियांज इंश्योरेंस कंपनी के तहसील कोऑर्डिनेटर श्री धर्मपाल सिंह ने कृषकों को आवेदन प्रक्रिया एवं फार्म मित्र एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में राजू मालाकार ओके साहब, ललित कुमावत गिरदावर, भंवर पाल सिंह गिरदावर, आदेश जोहरी गिरदावर, किशनगढ़ ब्लॉक के कृषि विभाग, राजस्व विभाग, बजाज एलियांज इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी कर्मचारी तथा प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षा सीमा अखावत ने उपस्थित प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ लेने, विभिन्न प्रकार के मिलेट्स को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही किशनगढ़ ब्लॉक में अधिसूचित फसलों के अतिरिक्त और अधिक फसलों को फसल बीमा में शामिल करने हेतु सुझाव दिया गया। अंत में कार्यक्रम का सधन्यवाद समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *