
जयपुर। फिजी में आयोजित होने जा रहे 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में सुप्रसिद्ध कवि, साहित्यकार और आलोचक इंदुशेखर तत्पुरुष “भारतीय ज्ञान परंपरा का वैश्विक संदर्भ और हिंदी” विषय पर व्याख्यान देने जायेंगे।
विदेश मंत्रालय के उप निदेशक (राजभाषा) बिनोद कुमार के अनुसार यह बारहवां विश्व हिंदी सम्मेलन है जो 15 से 17 फरवरी 2023 तक नांदी (फिजी) में आयोजित होने जा रहा है, जिसका मुख्य विषय “हिंदी – पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम मेघा तक” रखा गया है। इस सम्मेलन में तत्पुरुष को भारतीय प्रतिनिधि मण्डल में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है. तत्पुरुष हिंदी की साहित्यिक पत्रिका “साहित्य परिक्रमा” के संपादक हैं। इनके कविता संग्रह “पीठ पर आँख” पर मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी का पं. भवानी प्रसाद मिश्र कविता पुरस्कार मिला है। हाल ही में इनकी लिखी पुस्तक “हिंदुत्व : एक विमर्श” बेहद चर्चित हुई है।
विदित रहे कि राजस्थान साहित्य अकादमी के भूतपूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर ने इससे पूर्व 2007 में भी न्यूयॉर्क में आयोजित हुए 8वें विश्व हिंदी सम्मेलन में भारतीय दल में प्रतिनिधि के रूप में भागीदारी की थी।