भारतीय बिल्डिंग मजदूर संघ ने मनाया श्रम दिवस

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़। भारतीय बिल्डिंग मजदूर संघ कार्यालय मझेला रोड मदनगंज किशनगढ़ पर 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजन दिवस व राष्ट्रीय श्रम दिवस मनाया गया। इसमें भगवान विश्वकर्मा व काम करने के सभी औजारों का विधिवत पूजन किया गया।
जिला अध्यक्ष विश्राम मालाकार ने राष्ट्रीय श्रम दिवस और आज के दिन विश्वकर्मा जयंती क्यों मनाई जाती है, इस पर प्रकाश डाला व भारतीय मजदूर संघ की रीति नीति (राष्ट्र हित उद्धोग हित ओर श्रमिक हित) के बारे में श्रमिकों को बताया। भारत माता के जयकारों के साथ कायक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित तहसील अध्यक्ष हनुमान प्रसाद गुर्जर, महामंत्री रामलाल प्रजापति, जितेंद्र मालाकार जिला कार्यकारिणी सदस्य बीएमएस, सुरेश चंद कुमावत, हरी राम कुमावत, शंकर लाल मेघवंशी, शंकर सैनी, हनुमान सिंह रावत आदि ने कॉविड19 महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 17 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.