
राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय में होगा उपयोग
मदनगंज-किशनगढ़.
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा किशनगढ़ द्वारा यज्ञ नारायण हॉस्पीटल में चिकित्सा सामग्री भेंट की गई। चिकित्सा सामग्री भेंट कार्यक्रम में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व प्रधान हनुमान भादू, भाजपा नेता शम्भु शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष किशन बंग आदि मौजूद रहे।
शाखा सचिव महेंद्र मितल ने बताया भारत विकास परिषद की प्रेरणा से डॉ. आरपी गर्ग द्वारा ऑपरेशन टेबल, स्ट्रेचर ट्रॉली, पेशेंट कर्टन राजकीय यज्ञनारायण हॉस्पिटल में डॉ. अनिल जैन को भेंट किए।
कार्यक्रम के दौरान परिषद सदस्य गौतम कोचेटा, नंद किशोर अग्रवाल, गिरधारी अमरवानी, अनिल रावका, मनिष शर्मा आदि मौजूद रहे। हॉस्पीटल प्रशाशन द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए भारत विकास परिषद का आभार व्यक्त किया। साथ ही परिषद सचिव महेंद्र मितल द्वारा चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने के लिए डॉ. आरपी गर्ग को बहुत बहुत साधुवाद प्रेषित किया।
राशन डीलरों ने सौंपा ज्ञापन
किशनगढ़ में राशन डीलरों ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इसमे आधार सीडिंग कार्य का भुगतान किए जाने, पोस मशीन के रखरखाव और मरम्मत के पैसों की कटौती बंद किए जाने, राशन डीलरों को गेहूं वितरण का कमीशन दिए जाने, निजी ठेकेदार की ओर से आपूर्ति में आ रही भारी परेशानियां आदि समस्याओं को दूर किया जाए। इसके साथ ही जिला रसद अधिकारी अजमेर के विरुद्ध की गई कार्यवाही पर पुन: विचार करते हुए राहत प्रदान की जाए। राशन डीलर दिनेश सैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञापन देते समय अनेक राशन डीलर मौजूद रहे।
